हमशक्ल, यानी ऐसे लोग जिनकी शक्ल किसी और से मिलती है

क्या दुनिया में ऐसे लोग होते है?

माना जाता है एस जैसे दिखने वाले सात लोग दुनिया में होते हैं

पर इस बात में कितनी सच्चाई है?

इसे हेट्रोपैटर्नल सुपरफेक्यूंडेशन कहते है

हालांकि, साइंस के अनुसार एक जैसे दिखने वाले दो लोग कभी नहीं हो सकते

अगर बिल्कुल करीब से देखें तो एक जैसे दिखने वाले लोगों में भी फर्क मिलेगा

इस तरह के टेस्ट में आंख, नाक, कान की बनावट को मैच किया जाता है

दो लोगों की शक्ल सिर्फ तभी मुमकिन है जब वे जुड़वा पैदा होते हैं

दोनों लोगों की मां अलग होने पर वे कभी भी एक शक्ल के नहीं हो सकते