आप सभी ने ये बात सुनी होगी कि मोरनी, मोर के आंसू पीकर गर्भवती होती है

इस दावे को गलत बताया गया है

ये अफवाह काफी प्रचलित है लेकिन विज्ञान को आधार यह बात गलत साबित होती है

प्रकृति के नियम के अनुसार हर एक जीव अपनी संख्या बढ़ाने के लिए प्रजनन करता है

मोर के आंसुओं द्वारा प्रेगनेंट होने की बात बेबुनियाद है

मोर भी अपने स्पर्म को मोरनी के शरीर में ट्रांसफर करके ही प्रजनन करता है

मोर और मोरनी भी वैसे ही बच्चे पैदा करते हैं जैसे बाकी पशु पक्षी करते हैं

मोर पंख फैला कर मोरनी को आकर्षित करता है

जब मोरनी आकर्षित हो जाती है तो दोनों आपस में संबंध बनाते हैं

इस प्रकार मोरनी भी अन्य पक्षियों की तरह गर्भवती होती है