क्या आप भी ये सोचते हैं कि सूर्य आग बरसाता है सूर्य उस तरह से नहीं जलता है जैसा माचिस से आग जलाते हैं माचिस से तेज आग का लगना एक केमिकल प्रॉसेस है सूर्य उस तरह से आग में नहीं जल रहा है जैसा आप सोच रहे हैं सूर्य जिस प्रक्रिया को अंजाम दे रहा उसे न्यूक्लियर फ्यूजन कहते हैं 1 सेकंड में सूर्य 70 करोड़ टन हाइड्रोजन को 69.5 करोड़ टन हीलियम में बदलता है इससे निकलती हैं गामा किरणें जो प्रकाश में परिवर्तित हो जाती हैं इस प्रक्रिया में ऑक्सीजन की जरूरत नहीं होती इसके लिए उच्च तापमान और दबाव की जरूरत होती है केल्विन पैमाने पर सूर्य के केंद्र का तापमान 15.6 करोड़ डिग्री है