मेट गाला 2023 में ईशा अंबानी ने खूबसूरत लुक से लूटी महफिल
ईशा अंबानी ने मेट गाला ईवेंट में ब्लैक ड्रैस में शिरकत की
सोशल मीडिया पर ईशा के स्टनिंग लुक की जमकर तारीफ हो रही है
ईशा अंबानी ने नेपाली-अमेरिकी डिजाइनर प्रबल गुरुंग की ड्रेस कैरी की
ब्लैक साटिन साड़ी गाउन ड्रेस में ईशा बेहद खूबसूरत लग रही हैं
हैवी डायमंड ज्वेलरी से ईशा ने अपने लुक को कम्प्लीट किया
मिनिमल न्यूड मेकअप के साथ ओपन हेयरस्टाइल में ईशा परफेक्ट लग रही हैं
ईशा के इस आउटफिट को हजारों क्रिस्टल और मोतियों से बना कर तैयार किया गया है
ईशा कई सालों से मेट गाला का हिस्सा बनी हुई हैं
इससे पहले ईशा 2019 में मेट गाला का हिस्सा बनी थीं
उस वक्त भी उन्होंने डिज़ाइनर प्रबल का प्रिंसेस गाउन कैरी किया था