ईशा अंबानी के साथ-साथ अंबानी परिवार की हर महिला अपने रॉयल लुक के लिए जानी जाती है. लेकिन क्या आपको इन रॉयल लुक्स की ख़ासियत पता है... ईशा अंबानी अपने परिवार की लाडली हैं. कोई भी फंक्शन हो या इवेंट ईशा अंबानी को सिंपल ऑउटफिट में ही देखा गया है. ईशा ने NMACC लांच के दूसरे दिन ये रेड कलर का गाउन पहना था. इस खूबसूरत गाउन को अबू जानी संदीप खोशला ने डिज़ाइन किया है. इस वैलेंटिनो गाउन को डिज़ाइनर अनामिका खन्ना ने डिज़ाइन किया है. गोल्ड और आइवरी कलर के इस गाउन को साड़ी ड्रापिंग स्टाइल में बनाया गया है जो इसे रॉयल लुक दे रहा है. ईशा ने ग्रीन स्टोन वाली ज्वेल्लेरी और मैचिंग इयररिंग्स के साथ लुक को कम्पलीट किया है. ईशा अंबानी अपने एथनिक लुक को अक्सर भारी नेकपीस से कम्पलीट करती हैं. ये पर्ल नेकलेस ईशा के लुक को डिफरेंट बनाते हैं.