वैष्णवी धनराज एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, लेकिन कितनी पढ़ी-लिखी हैं स्लाइड्स के जरिए जानें वैष्णवी धनराज का जन्म 1988 में 25 अगस्त को हुआ था वैष्णवी ने अपनी स्कूलिंग Blind Relief Association's Mundle High School से पढ़ाई की उसके बाद वैष्णवी ने Shivaji Science College में एडमिशन लिया वैष्णवी ने इस कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हाासिल की वैष्णवी ने Karam Apnaa Apnaa से टीवी पर डेब्यू किया था वैष्णवी किचन चैंपियन सीजन 4 की फर्स्ट रनर अप रहीं वैष्णवी महाभारत में भी एक्ट कर चुकी हैं वैष्वणी 2019 में नवरंगी रे में नजर आई थीं वैष्णवी एक्ट्रेस के साथ-साथ ट्रेंड डांसर भी हैं