इश्कबाज फेम एक्ट्रेस श्रेणु पारेख की शादी करने जा रही हैं 33 साल की श्रेणु अपने से 2 साल छोटे बॉयफ्रेंड से ब्याह रचाने जा रही हैं दिसंबर महीने में श्रेणु अक्षय म्हात्रे संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं घर एक मंदिर शो के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी ईटाइम्स के मुताबिक वे इस बार नवरात्री में गरबा नहीं खेल पाएंगी इसके पीछे की वजह एक्ट्रेस का शॉपिंग में बिजी होना है इन दिनों एक्ट्रेस मैत्री शो में नजर आ रही हैं इसी साल अक्षय संग उन्होंने अपने रिश्ते को ऑफीशियल किया था अब एक्ट्रेस अक्षय संग सात फेरे लेने जा रही हैं श्रेणु कहती हैं कि अक्षय के रूप में उन्हें उनके सपनों का राजकुमार मिल गया है