इश्कबाज एक्ट्रेस श्रेनु पारिख जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं इसी दौरान एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं जिसमें वो करीबी दोस्तों मानसी श्रीवास्तव और सुरभि चंदना के साथ बैचलर पार्टी में दिखीं इस पार्टी में मृणाल देशराज और कुणाल जयसिंह भी शामिल रहे तस्वीरों में श्रेनु सिर पर टियारा पहने पोज देती नजर आईं पार्टी के लिए उन्होंने ब्राइड स्क्वाड फंकी ग्लेयर ड्रेस सेलेक्ट की थी वहीं मानसी श्रीवास्तव और सुरभि चंदना फनी ग्लासेस पहने नजर आईं आपको बता दें कि इश्कबाज में ये तीनों एक्ट्रेस एक साथ नजर आई थीं शो के खत्म होने के बाद भी उनकी दोस्ती बरकरार रही तीनों एक्ट्रेस मौज-मस्ती करने के लिए एक-दूसरे से मिलती रहती हैं