दुल्हन बनने जा रही हैं सुरभि चंदना सुरभि अपने लान्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण शर्मा संग सात फेरी लेंगी एक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले ही फैंस को ये खुशखबरी दी थी अब सुरभि ने वेडिंग टीजर रिलीज किया है जिसमें वो करण संग रोमांटिक होती नजर आ रही हैं वेडिंग टीजर में एक्ट्रेस ने अपने दिल की बात कही एक्ट्रेस ने लिखा हमारी लव स्टोरी की शुरुआत 13 साल पहले हुई थी आप लोग भी,इस हैप्पी स्टोरी को सुनने के लिए तारीख सेव कर लीजीए, 1और 2 मार्च जयपुर बता दें कि सुरभि के होने वाले पती बिजनेसमैन हैं आज तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस राजस्थानी और पंजाबी कल्चर दोनों रिवाज से सात फेरे लेंगी