सुरभि चंदना ने अपनी एक्टिंग के दम पर घर-घर में अलग पहचान बनाई है हालांकि सुरभि के लिए ये सफर काफी मुश्किल भरा रहा सुरभि की किस्मत स्टार प्लस के शो इश्कबाज ने पलट दी सुरभि तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में भी काम कर चुकी हैं इस शो में सुरभि ने स्वीटी की भूमिका निभाई थी सुरभि को एक ननद की खुशियों की चाबी..मेरी भाभी में भी देखा गया था सुरभि को इश्कबाज मिलने के बाद भी उन्हें एक साल स्ट्रगल करना पड़ा था क्योंकि शो की शूटिंग शुरू नहीं हुई थी ये वक्त सुरभि के लिए काफी मुश्किल भरा था लेकिन उसके बाद सुरभि को भर-भरकर प्यार मिला सुरभि को नागिन 6 में भी खूब पसंद किया गया