इश्कबाज में सौम्या बन नेहालक्ष्मी ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की नेहालक्ष्मी अपनी अपनी नई लाइफ की शुरुआत करने वाली हैं नेहालक्ष्मी अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड रुद्राश संग शादी करने वाली हैं नेहालक्ष्मी 22 फरवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगी कुछ साल पहले नेहा और रुद्राश जुंबा क्लासेस में मिले थे दोनों पहले दोस्त बने फिर उन्हें प्यार हो गया नेहा और रुद्राश की फैमिली कुछ वक्त पहले ही मिली नेहा और रुद्राश के परिवार ने दोनों को आशीर्वाद दे दिया है पेरेंट्स के आशीर्वाद के बाद एक्ट्रेस ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया नेहा और रुद्राश ने अगस्त में सगाई की थी नेहा ने कहा कि फिलहाल वो अपने बॉयफ्रेंड संग टाइम स्पेंड कर रही हैं