इस्लाम से पहले काबा में होती थी मूर्तिपूजा?



सऊदी अरब में मौजूद काबा इस्लाम का सबसे पवित्र स्थल माना जाता है



इस्लामिक मान्यता के अनुसार, अल्लाह ने पैगंबर इब्राहीम को एक तीर्थस्थान बनाकर समर्पित करने को कहा



बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पैगंबर इब्राहीम ने काबा का निर्माण किया



काबे के निर्माण के बाद लोगों ने यहां अलग-अलग ईश्वर की पूजा शुरू कर दी



पैगंबर इब्राहीम के जरिए बनाई गई इस पवित्र इमारत में मूर्तियां रखी जाने लगीं



मुसलमान मानते हैं कि अल्लाह ने पैंगबर मुहम्मद को काबे को पहले जैसी स्थिति में लाने का दिया आदेश



साथ ही पैंगबर से कहा गया कि काबा में सिर्फ अल्लाह की इबादत की जाए



साल 628 में पैंगबर मुहम्मद ने अपने 1400 अनुयायियों के साथ शुरू की एक यात्रा



इसी यात्रा में पैगंबर इब्राहीम की पहले वाली धार्मिक परंपरा को किया गया स्थापित