इस्लाम में पैंगबर मुहम्मद की तस्वीर बनाना है मना



इस्लाम में पैगंबर का चित्र या मूर्ति बनाना उनका अपमान समझा जाता है



इस्लामिक मान्यता के मुताबिक, यह मूर्ति पूजा को बढ़ावा देता है



इस्लाम में मूर्ति पूजा को माना जाता है शिर्क



अगर कोई ये नियम तोड़ता है तो विवाद का कारण बन जाता है



कुरान के 42वीं सूरह की 42 नंबर आयत में इस चीज का किया गया है जिक्र



यहां लिखा गया है कि अल्लाह ही धरती और स्वर्ग को पैदा करने वाला है



इसलिए अल्लाह की तस्वीर जैसी कोई चीज नहीं है



यही चीज पैंगबर मुहम्मद के लिए भी लागू होती है



इस्लाम के जानकार भी कहते हैं- अल्लाह को किसी तस्वीर में कैद नहीं किया जा सकता