सऊदी अरब में बनने जा रही Vertical City! सऊदी अरब में दुनिया की पहली वर्टिकल सिटी बनने जा रही है यह शहर 170 किलोमीटर लम्बा और 200 मीटर चौड़ा होगा इस वर्टिकल सिटी का नाम The Line रखा गया है पहली बार किसी शहर का निर्माण फैलाव में नहीं बल्कि ऊंचाई की ओर होगा शहर की ऊंचाई की बात करें तो इसकी दीवारें 500 मीटर ऊंची होगी The Line शहर की दीवारें कांच की बनी होगी जिससे प्रदूषण कम होगा अगर ये प्रोजेक्ट सफल रहा तो 20 मिनट में शहर के एक तरफ से दूसरे तरफ जा सकेंगे Vertical City में स्पेस इतना बड़ा है कि 90 लाख लोग आराम से इसमें रह सकेंगे सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने इस प्रोजेक्ट के बारे जनवरी 2021 में बताया था