यहूदियों ने अरबी देश फलस्तीन से अलग होकर अपना अलग देश बनाया था 14 मई 1948 को यहूदियों ने इजरायल की स्थापना की थी फलस्तीन पहले ओटोमन सामाज्य के तहत आता था वेस्ट बैंक, गाजा, पूर्व यरूशलम और इजरायल, ये ओटमन साम्राज्य में आते थे ओटोमन साम्राज्य में यह एक फलस्तीन था 1948 में इजरायल को राष्ट्र घोषित किया गया इजरायल को 55 फीसदी और फलस्तीन को 45 फीसदी हिस्सा दिया गया तब फलस्तीन की सीमा में वेस्ट बैंक, गाजा पट्टी आ गए 1948 में इजरायल ने वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी पर कब्जा किया इजरायल ने 1967 में खाड़ी देशों से युद्ध करके पूर्वी यरूशलम पर कब्जा कर लिया