किसी भी यहूदी को मिल सकती है इजरायल की नागरिकता? इजरायल में चार तरीकों से मिलती है नागरिकता इनमें से एक कानून वापसी कानून है जिसके तहत इजरायल के बन सकते हैं नागरिक इस कानून को कहा जाता है 'द लॉ ऑफ रिटर्न' यह कानून कहता है कि कोई भी यहूदी इजरायल में कर सकता है निवास इसके साथ ही उसे दी जाएगी इजरायल की नागरिकता कानून के मुताबिक, यहूदी वह है जिसकी मां यहूदी रही हो या फिर उसने यहूदी धर्म अपनाया हो इसके साथ ही वो किसी और धर्म को न मानता हो इन तरीकों से ही कोई भी यहूदी बन सकता है इजरायली नागरिक