मुसलमानों की तरह यहूदियों में भी है 'खतना' की परंपरा? जननांग से पतली झिल्ली को उतारने की परंपरा को ही खतना कहते हैं मुसलमानों की तरह ही यहूदी धर्म में भी है खतने की परंपरा यहूदी संप्रदाय में खतना को माना जाता है ईश्वर का आदेश इस्लाम में भी खतना व्यापक रूप में प्रचलित है मुस्लिमों में खतना को सुन्नत माना जाता है हालांकि कुरान में खतना का स्पष्ट रूप से उल्लेख नहीं किया गया है WHO के अनुमान के मुताबिक, दुनियाभर में करीब 30 प्रतिशत पुरुषों का हुआ है खतना इनमें यहूदी और मुस्लिम पुरुष हैं शामिल ये परंपरा कई हजार साल पुरानी है