इजरायल में साइकिल चलाने के लिए भी लेना पड़ता है लाइसेंस इजरायल दुनिया का एकमात्र यहूदी देश है ये देश क्षेत्रफल के मामले में है काफी छोटा यहां यातायात के नियम अन्य देशों से हैं काफी अलग इजरायल एकमात्र ऐसा देश है जहां साइकिल के लिए भी लेना पड़ता है लाइसेंस इजरायल छोटा देश होने के बावजूद भी काफी ताकतवर देश है इस देश के पास एंटी बैलिस्टक मिसाइल डिफेंस सिस्टम है इजरायल में महिलाओं के लिए मिलिट्री सर्विस अनिवार्य है लेकिन यहां सिर्फ यहूदी महिलाएं ही सेना में शामिल हो सकती हैं यहां महिलाएं हाथों में बड़ी-बड़ी बंदूक लेकर घूमती हैं