यहूदी क्यों पहनते हैं आधी टोपी?



सिर पर लगाई जाने वाली इस टोपी को कहा जाता है किप्पा



ये टोपी आमतौर पर कपड़े से बनी होती है



यहूदी इस टोपी का प्रयोग ईश्वर की प्रार्थना के लिए करते हैं



इसके अलावा शादी और अंतिम संस्कार में भी टोपी का होता है प्रयोग



टोपी को लगाए जाने का मकसद धार्मिक पहचान बनाए रखना है



किप्पा भी कई प्रकार का होता है



इसमें जालीदार छोटी टोपी से लेकर मखमली टोपी तक होती है



जिसमें साबर किप्पा, बुखरियन किप्पा के नाम हैं शामिल



यहूदी धर्म के मुताबिक, ईश्वर की प्रार्थना कभी खुले सिर से नहीं करनी चाहिए