दुनिया में कई तरह के धर्म हैं

इन धर्मों के अपने-अपने सिविल कानून हैं

इसमें विवाह, तलाक आदि विषयों पर कानून होते हैं

यहूदी धर्म में तलाक की प्रक्रिया बाकी धर्मों से भिन्न होती है

अंग्रेजों के कानून में विवाह को एक करार माना जाता है

वहीं, यहूदी कानून में विवाह को एक सिविल करार माना जाता है

हालांकि, रूढ़िवादी यहूदी कानून में तलाक की जटिल प्रक्रिया है

इसके तहत, पत्नी को अपने पति से एक डॉक्यूमेंट लेना पड़ता है

इस डॉक्यूमेंट को यहूदियों में 'गेट' कहा जाता है

इसके बिना, कानूनी रूप से अगर किसी महिला का तलाक हो भी जाए तो भी वो उस शख्स की विवाहिता रहती है