गाजा के नीचे एक और गाजा, कैसा है हमास का सुरंग नेटवर्क गाजा पट्टी में रहते हैं तकरीबन 20 लाख लोग ऊपर से देखने पर यह हर शहर की तरह दिखाई देता है लेकिन गाजा की जमीन के नीचे आतंक की एक बड़ी दुनिया है हमास का दावा है कि उसने एक बड़ा सुरंग नेटवर्क बिछा रखा है ये सुरंग नेटवर्क करीब 500 किमी लंबा है इनका एक्सेस प्वॉइंट स्कूल, इमारत, मस्जिद और अन्य चीजें हैं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, किबुत्ज के पास एक सुरंग के एग्जिट का पता चला है यहीं से दर्जनों इजरायली नागरिकों को मारा गया हमास ने इस सुरंग नेटवर्क का दावा साल 2021 में किया था