7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला किया था

हमास ने इस हमले में युद्ध के बहुत सारे नियम तोड़े हैं

1939 से 1945 तक दूसरा विश्व युद्ध हुआ, जिसमें भारी तबाही मची

तबाही से बचने के लिए दुनियाभर के देशों ने 1949 में स्विट्जरलैंड नियम बनाए थे

इन नियमों को इंटरनेशनल ह्यूमैनेटिरियन लॉ कहा गया था

इसमें कुल 161 नियम है, इन नियमों को 196 देशों ने मान्याता दी थी

नियमों में लिखा है जब दो देशों के बीच लड़ाई हो और उसमें हथियारों का इस्तेमाल हो तो ये कानून लागू होगा

अगर कोई लड़ाई एक ही देश के अंदर चल रही है तो ये लागू नहीं होगा

ये कानून हमास जैसे संगठनों पर भी लागू होते हैं

बताया जा रहा है कि हमास ने इन नियमों का उल्लंघन किया है.