इजरायल यहूदियों का एकमात्र देश है इससे पहले यहूदी फलस्तीन के इलाके में रहते थे बताया जाता है कि यहूदी लोग यहां विभिन्न जगहों से आकर बसे थे 1917 में ब्रिटेन ने यहूदियों के लिए अलग देश का समर्थन किया था 1918 में प्रथम विश्व युद्ध में ओटोमन साम्राज्य की हार हुई इस युद्ध में फलस्तीन पर ब्रिटेन ने कब्जा कर लिया उस वक्त फलस्तीन में अरबियों की संख्या बहुत ज्यादा थी लेकिन धीरे-धीरे यहूदियों की संख्या बढ़ने लगी थी 1935 में दुनियाभर के 1,35,000 यहूदी यहां आकर रहने लगे उसके बाद 1948 इजरायल की स्थापना हुई