हाल ही में चरमपंती संगठन हमास ने इजराइल पर सैकड़ों मिसाइलें छोड़ी थी इजरायल की तरफ से भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है दोनों तरफ से लगातार एक दूसरे पर मिसाइलें दागी जा रही हैं इजराइल अपनी सैन्य ताकत के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है इस साल इजराइल की GDP 537.17 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है इजराइल की करेंसी शेकेल है इसे आईएलएस भी लिखा जाता है इजराइल की मुद्रा है इजरायली नई शेकेल भारत के रुपये के मुकाबले इजराइल की शेकेल ज्यादा मूल्यवान है आज की तारीख में 1 शेकेल लगभग 21 भारतीय रुपये के बराबर है