इजरायल-हमास के बीच पिछले 10 दिनों से जंग जारी है इस संघर्ष में दोनों पक्षों की ओर से लगातार बड़ी संख्या में लोग मारे जा रहे हैं इजरायल में बड़ी संख्या में यहूदी धर्म के लोग रहते हैं यहूदी धर्म दुनिया के कुछ सबसे पुराने धर्मों में से एक है यहूदियों में एकीश्वरवाद को माना जाता है यहूदी अपने ईश्वर को यहवेह या यहोवा कहते हैं इसमें ईश्वर की परिकल्पना इस्लाम धर्म से मिलती जुलती है इनके ईश्वर का कोई स्वरूप नहीं है यहूदी धर्म मूर्ति पूजा में विश्वास नहीं करता यहूदी धर्मग्रंथ का नाम 'तनख' है