भारत का वो इलाका जिसे कहते हैं यहूदियों का मौहल्ला



ये मौहल्ला कहीं और नहीं बल्कि कोच्चि में है



कोच्चि के मट्टान्चेरी नाम की जगह पर कई यहूदी परिवार रहते हैं



इस जगह को ज्यूज स्ट्रीट भी कहा जाता है



यहां से बड़ी संख्या में यहूदी परिवार इजरायल चले गए हैं



लेकिन कई परिवार यहां यहूदी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं



यहूदी धर्म दुनिया का सबसे पुराना धर्म है



करीब 460 साल पहले यहां परदेसी सिनेगॉग की स्थापना की गई



पहले लोग यहां मसाले का कारोबार करते थे



अब लोगों ने हस्तशिल्प से जुड़ा काम करना शुरू कर दिया है