भगवान को नहीं मानने वाले आइंस्टीन का धर्म आप जानते हैं? सापेक्षता के सिद्धांत और E=mc² के जनक अल्बर्ट आइंस्टीन को सभी जानते हैं लेकिन क्या आपको आइंस्टीन के धर्म के बारे में पता है काफी कम लोग जानते हैं कि आइंस्टीन यहूदी धर्म से ताल्लुक रखते थे हालांकि आइंस्टीन भगवान को नहीं मानते थे इसको लेकर आइंस्टीन ने एक पत्र भी लिखा था उन्होंने लिखा कि मेरे लिए भगवान का अर्थ कुछ नहीं बल्कि इंसान की कमजोरी का प्रतीक है आइंस्टीन का ये पत्र अमेरिका में नीलाम किया गया जिसकी कीमत 28.9 लाख अमेरिकी डॉलर थी आंइस्टीन ने ये पत्र अपनी मृत्यु से एक साल पहले लिखा था