पाकिस्तानी नहीं जा सकते इजरायल, क्यों? इजरायल और पाकिस्तान का आपस में कोई रिश्ता नहीं है पाकिस्तान ने अपने पासपोर्ट में भी लिख रखी है बड़ी बात पाकिस्तान का पासपोर्ट इजरायल को छोड़कर दुनिया के सभी देशों के लिए मान्य है इजरायल और पाकिस्तान एक दूसरे से रखते हैं बैर यही वजह है कि पाकिस्तान अपने नागरिकों को इजरायल जाने की इजाजत नहीं देता पाकिस्तान और इजरायल के आपस में राजनैतिक और व्यावसायिक कोई संबंध नहीं है पाकिस्तान इजरायल को मान्यता नहीं देता बल्कि फिलिस्तीन को देता है पाकिस्तान फिलिस्तीन को ये मान्यता धार्मिक आधार पर देता है