इजरायल हमास के बीच चल रहे युद्ध से यहूदियों पर चर्चा तेज हो गई है इजरायल का राजधर्म यहूदी है यहूदी धर्म दुनिया के चार सबसे बड़े एकेश्वरवादी धर्मों में सबसे पुराना है दुनियाभर में करीब 1.75 करोड़ यहूदी हैं हिंदुओं के पूजा स्थल को मंदिर कहा जाता है वैसे ही यहूदियों के धार्मिक स्थल क्या होते हैं? यहूदियों के प्रार्थना स्थल को सिनेगॉग (Synagogue) कहा जाता है यहूदी धर्मग्रंथ का नाम 'तनख' है यहूदी धर्म मानने वाले लोग अपने सिर को जालीदार टोपी से ढंकते हैं इस टोपी को किप्पा कहते हैं