इजरायल की स्थापना साल 1948 में हुई थी तब से ही इजरायल पड़ोसी देशों और चरमपंथी संगठनों से युद्ध लड़ रहा है स्वतंत्रता की घोषणा के बाद अरब देशों ने इजरायल पर हमला कर दिया इसके बाद 1956 में सिनाई का युद्ध हुआ इसमें ब्रिटेन और फ्रांस के साथ मिलकर इजरायल ने मिस्त्र के खिलाफ युद्ध लड़ा 1967 में मिस्र, जॉर्डन, सीरिया ने एक साथ मिलकर इजरायल पर हमला किया 1973 के योम किप्पुर युद्ध में सीरिया और मिस्र की अगवाई में अरब देशों ने इजरायल पर हमला किया 2006 में इजरायल की भिड़ंत हिजबुल्लाह संगठन से हुई 2008 में हमास से लगातार रॉकेट हमलों के चलते इजरायल ने मिलिट्री ऑपरेशन चालू किया 2023 में हमास के हमले के बाद इजरायली सरकार ने युद्ध की औपचारिक घोषणा कर दी