दुनिया में यहूदी धर्म के मानने वालों की आबादी बहुत कम है

इजराइल और हमास के युद्ध के चलते लोग यहूदी धर्म के बारे में चर्चा कर रहे हैं

अक्सर लोग यहूदियों की प्रवित्र दीवार के बारे में जानना चाहते हैं

इस दीवार को यहूदी लोग चूमते हैं और प्रार्थना करते हैं

इस दीवार को द वेलिंग वॉल, कोटेल, पश्चिमी दीवार या सोलोमन की दीवार कहा जाता है

इसका निचला भाग लगभग पहली शताब्दी ईसा पूर्व का है

यह दीवार इजराइल में पूर्वी यरुशलम के पुराने क्वार्टर में स्थित है

यह दीवार लगभग 60 फीट ऊंची और लगभग 160 फीट लंबी है

यहूदी लोग इस दीवार को अपना पवित्र स्थल मानते हैं

इस दीवार के पीछे यहूदियों का धार्मिक इतिहास जुड़ा हुआ है.