इजरायल हमास के बीच जंग अभी भी जारी है

इस जंग के चलते लोग इजरायल के बारे में चर्चा कर रहे हैं

हम आपको बताते हैं कि इजरायल किस नदी के किनारे बसा हुआ है

इजरायल अरब में स्थित एक देश है

यह दक्षिणपूर्व भूमध्य सागर के पूर्वी छोर पर स्थित है

इसके उत्तर में लेबनॉन, पूर्व में सीरिया, जॉर्डन और दक्षिण-पश्चिम में मिस्र है

जॉर्डन नदी इजरायल की पूर्वी सीमा से गुजरती है

इस नदी के तट पर इजरायल है

ईसाई धर्म के अनुसार जॉन बैपटिस्ट ने इसी नदी में ईसा की बपतिस्मा की थी

इस नदी का यहूदी धर्म से भी ताल्लुक बताया जाता है