इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से युद्ध जारी है इस वजह से इजरायल को लेकर काफी चर्चा हो रही है साथ ही इजरायल के बहुसंख्यक यहूदियों में भी दिलचस्पी बढ़ी है दुनिया में यहूदी धर्म मानने वालों की संख्या 2 करोड़ से भी कम है बाकी धर्मों की तरह इस धर्म के अपने रीति रिवाज हैं यहूदीयों के प्रार्थना स्थल को सिनेगॉग कहते हैं रूढ़िवादी यहूदी दिन में 3 बार सिनेगॉग जाते हैं पुरुषों और महिलाओं के कपड़ों को लेकर भी प्रथाएं हैं पुरुष एक छोटी टोपी पहनते हैं जिसे यरमुलके या किप्पा कहा जाता है महिलाएं विग, स्कार्फ या टोपी पहनती हैं