इजरायल के रेगिस्तान में मिली 1200 साल पुरानी मस्जिद



इजरायल के आर्कियोलॉजिस्ट ने खुदाई के दौरान किया मस्जिद मिलने का दावा



जानकारी के मुताबिक, मस्जिद के अवशेष 1200 साल पुराने हैं



यह मस्जिद इजरायल के रहात शहर के बिदुएन में मिली



पिछले साल ही इस मस्जिद के बारे में पता चला है



मस्जिद से थोड़ी दूर एक शानदार इमारत भी मिली है



यह मस्जिद नेगेव रेगिस्तान में है



इन अवशेषों में एक आयताकार कमरा है जिसकी दीवार है मक्का की तरफ



चार साल पहले आईएए ने एक और मस्जिद मिलने का किया था दावा



इन्हें दुनियाभर की सबसे प्राचीन मस्जिदें बताया गया