इजरायल की स्थापना 14 मई 1948 को हुआ थी अगले ही साल 1949 में इजरायल संयुक्त राष्ट्र का सदस्य बन गया था इजरायल पाकिस्तान का राजनैतिक या व्यावसायिक तौर पर कोई रिश्ता नहीं है पाकिस्तान अपने नागरिकों को इज़रायल जाने की इजाजत नहीं देता है पाकिस्तानी पासपोर्ट पर लिखा है कि ये पासपोर्ट इजरायल को छोड़कर दुनिया के सभी देशों के लिए मान्य है इजरायल पाकिस्तान को मान्यता नहीं देता है पाकिस्तान धार्मिक आधार पर फिलिस्तीन को मान्यता देता है 1948 में विभाजन के बाद इजरायल और फिलिस्तीन दो देश बने थे इजरायल और फिलिस्तीन में अब भी दुश्मनी जिस बात पर है वो गाजा क्षेत्र है दोनों ही मुल्क गाजा क्षेत्र पर अपना-अपना दावा करते रहे हैं.