इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है. इजरायल गाजा पट्टी सैन्य कार्रवाई कर रहा है.



यह कार्रवाई बीते हफ्ते हमास के इजरायल पर किए गये आतंकी हमले के जवाब में की जा रही है.



हमास ने इजरायल पर हमला करके उसके 700 से अधिक नागरिकों की हत्या कर दी थी.



इस हमले के जवाब में इजरायल के प्रधानमंत्री ने कहा था कि दुनिया में अब कोई गाजा नहीं होगा.



गाजा पर सैन्य कार्रवाई के दौरान इजरायल ने प्रतिबंधित सफेद फास्फोरस बम का इस्तेमाल किया.



फॉस्फोरस बम को काफी खतरनाक माना जाता है. यह बड़े स्तर पर तबाही मचाते हैं.



यह बम ऑक्सीजन के संपर्क में आते ही जलने लगता है. इसका धुआं भी दम घोंटू होता है.



इस बम का आबादी में इस्तेमाल करना प्रतिबंधित है. इसलिए जेनेवा संधि में ऐसे बम का इस्तेमाल रोक दिया गया था.



अगर ये बम आपकी आंखों में गिर जाए या त्वचा के संपर्क में आ जाए तो यह उस हिस्से को जला देगा.



इस खतरनाक केमिकल का असर ऐसा होता है कि इसकी गर्मी हड्डियों तक महसूस होती है