यहूदी लोग किस भगवान पर करते हैं विश्वास



यहूदी लोग एकेश्वरवाद में विश्वास रखते हैं



इस धर्म में मूर्ति पूजा को माना जाता है पाप



यहूदी धर्म करीब 4 हजार साल पुराना है



यहूदी धर्म की शुरुआत पैंगबर अब्राहम से मानी जाती है



अब्राहम ईसा से 2000 साल पहले पैदा हुए थे



पैंगबर अब्राहम के पोते का नाम हजरत याकूब था



हजरत याकूब का ही दूसरा नाम इजरायल था



याकूब ने ही यहूदियों की 12 जातियों को मिलाकर बनाया था इजरायल



याकूब के बेटे यहूदा के नाम की वजह से ही उसके वंशज यहूदी कहलाए