इजरायल-हमास जंग के बीच वेस्ट बैंक का भी नाम लिया जाता है क्या आपको पता है वेस्ट बैंक में कितने इजरायली रहते हैं इजरायल की पूर्वी सीमा पर बसा है वेस्ट बैंक यहां करीब 30 लाख फलस्तीनी रहते हैं जॉर्डन नदी के पश्चिमी तट को छूती है इसकी सीमा वेस्ट बैंक का इलाका 5,860 वर्ग किमी में बसा है यहां यहूदियों के कई पवित्र स्थल हैं, जहां हजारों तीर्थयात्री आते हैं साल 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक, वेस्ट बैंक में 465,400 यहूदी इजरायली हैं अमेरिकी राष्ट्रपति ने गाजा पट्टी और वेस्ट बैंक की मदद करने की बात की हमास के आतंकी हमले के बाद इजरायल हमास के ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई कर रहा है