हमास के हमले के बाद इजरायल की राजनीति को लेकर लोग चर्चा कर रहे हैं इजरायल दुनिया का एकमात्र यहूदी देश है इजरायल की सत्ता अभी बेंजामिन नेतन्याहू के पास है वह इजरायल के प्रधानमंत्री हैं और उनकी पार्टी का नाम लिकुड है नेतन्याहू सबसे लंबे समय तक देश की सत्ता पर काबिज हैं नेतन्याहू पिछले साल 2022 में छठी बार इजरायल के प्रधानमंत्री बने लिकुड के अलावा इजरायल में येश अतीद, नेशनल यूनिटी, शास, रिलीजियन जियोनिज्म , यूनाइटेड जोर्डिएज्म, ओटज्मा येहुदित, नोएम, इजरायल बीतेनू, हदाश ता-अल और इजरायली लेबर पार्टी राजनीतिक दल हैं.