इजरायल में यहूदी और मुस्लिमों के अलावा और किन धर्मों के लोग? इजरायल दुनिया के ताकतवर देशों में से है एक यहां सबसे ज्यादा यहूदी धर्म को मानने वाले लोग हैं इसके बाद दूसरे नंबर पर मुस्लिम धर्म के लोग हैं इजरायल की आबादी तकरीबन 90 लाख है यहूदी और मुस्लिमों के अलावा यहां ईसाई धर्म के लोग भी रहते हैं यहां ईसाइयों की संख्या लगभग 1 लाख 85 हजार है इजरायल में 75.8 प्रतिशत ईसाई अरब ईसाई हैं इसके अलावा चौथे नंबर पर ड्रूज धर्म हैं यहां 1 लाख 43 हजार ड्रूज लोग रहते हैं