जब इजरायल के रेगिस्तान में हुआ ज़िन का पुनर्जन्म इस रेगिस्तान का नाम नेगेव है जो इजरायल में स्थित है सालों के सूखे के बाद इस रेगिस्तान पर नदी का हुआ पुर्नजन्म इस नदी का नाम ज़िन नदी है जो कि नेगेव में है यह घटना साल 2014 की है इस तरह के चमत्कार को देखकर लोगों के खिल उठे थे चेहरे नेगेव एक चट्टानी रेगिस्तान है इसे साउथलैंड भी कहा जाता है अरबी भाषा में इसे अन नकब कहा जाता है नेगेव रेगिस्तान में ही दुनिया का सबसे बड़ा क्रेटर है