इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है इस युद्ध के लिए इजरायल ने पूरी दुनिया से अपने यहूदी भाइयों-सैनिकों को वापस बुला लिया है भारत में भी घूमने आए यहूदी अब अपने वतन वापस लौट रहे हैं इस वजह से भारत का एक शहर खाली होने लगा है हम बात कर रहे हैं हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला की इजरायल के लोग इस शहर के एक खास हिस्से धर्मकोट में आते हैं खासतौर से इजरायल के युवा यहां हर साल आते हैं बता दें, इजरायल में हर इंसान के लिए आर्मी की ट्रेनिंग जरूरी है ये ट्रेनिंग पूरी होने के बाद बहुत से युवा हिमाचल प्रदेश आते हैं यहां एक खबाद हाउस भी है, जहां इजराइली लोग अपनी पूजा पाठ करते हैं