चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद देशभर में जश्न का माहौल है

चांद के बाद अब इसरो सूरज पर फतह करने की तैयारी कर रहा है

इस मिशन को ADITYA-L1 नाम दिया गया है

यह भारत का पहला मिशन है जो सूरज की स्टडी करेगा

इसमें सूरज से निकलने वाली आग की लपटों पर रिसर्च की जाएगी

सूरज से बचाने के लिए इसे L1 कक्षा में रखा जाएगा

L1 को लैंग्रेजियन प्वाइंट कहा जाता है

इस जगह सूरज और पृथ्वी दोनों की ग्रैविटी अंतरिक्ष यान को अपनी तरफ नहीं खींच सकती है

इस प्वाइंट की पृथ्वी से कुल दूरी करीब 15 लाख किलोमीटर है

इस कक्षा के आगे जाते ही सूरज यान को निगल जाएगा