चंद्रयान-3 के बाद ISRO दूसरे ग्रहों के मिशन की तैयारी में लग गया है इसरो का ADITYA L-1 मिशन सूरज पर स्टडी के लिए भेजा जा रहा है इसके अलावा इसरो शुक्र ग्रह यानी वीनस पर भी एक मिशन भेजेगा 2025 तक शुक्र ग्रह पर मिशन भेजने की तैयारी है शुक्र ग्रह के कई राज खुलने अभी बाकी हैं भारत का ये मिशन इस ग्रह के चारों तरफ चक्कर लगाएगा शुक्र ग्रह पर जीवन होने की संभावना बताई जाती है दरअसल, इस ग्रह के बादलों में फॉस्फीन गैस मौजूद होती है माना जाता है कि ये गैस बैक्टीरिया से निकलती है इस वजह से यहां कोई जीव होने की संभावना हो सकती है