ISRO जल्द ही आदित्य-एल1 सूर्य मिशन लांच करने वाला है इसे 2 सितंबर 2023 लांच की जाने की उम्मीद है सूर्य हमारे सौर मंडल का सबसे बड़ा पिंड है धरती से सूर्य रोज नजर आता है धरती से देखने पर सूरज बहुत छोटा दिखता है मगर असल में सूरज हमारी पृथ्वी से बहुत ज्यादा बड़ा है पृथ्वी और सूर्य की औसत दूरी लगभग 15 करोड़ किलोमीटर है सूरज पृथ्वी से लगभग 109 गुना बड़ा है इसका व्यास कोई 13 लाख 90 हज़ार किलोमीटर है. ये दिखने में ग्रह जैसा दिखता है पर ये असल में एक तारा है