जिस ग्रह पर ISRO भेजेगा यान... वहां होती है एसिड की बारिश?



इसरो अब तक मंगल, चांद और सूर्य पर पहुंच चुका है



लेकिन अब बारी है शुक्र ग्रह तक पहुंचने की



जिसके लिए इसरो ने शुरू कर दी है तैयारी



आसमान में सूरज और चांद के बाद सबसे ज्यादा चमकने वाला ग्रह शुक्र है



शुक्र ग्रह की चुंबकीय शक्ति बेहद कम है



लेकिन यहां पर कार्बन डाई ऑक्साइड से भरा वायुमंडल है



यही शुक्र ग्रह पर सल्फ्यूरिक एसिड का बनाता है बादल



इसी वजह से इस ग्रह पर होती है एसिड की बारिश



शुक्र पर एसिडिक बादलों की ऊंचाई 50 किलोमीटर तक रहती है