स्पेस में कैसे बिजली बनाएगा इसरो?



इंडियन स्पेस एजेंसी इसरो ने फ्यूल सेल तकनीक का सफल परीक्षण किया है



ये टेक्नोलॉजी इसरो के भविष्य में होने वाले मिशन के लिए काफी अहम है



इस तकनीक के माध्यम से अंतरिक्ष में बिजली और पानी बन सकेगा



किसी भी इंसान के लिए बिजली और पानी एक मूलभूत आवश्यकता होती है



अगर कोई इंसान अंतरिक्ष में रहेगा तो उसके लिए भी इसकी जरूरत पड़ेगी



इसरो का नया फ्यूल सेल इन दोनों जरूरतों को पूरा करेगा



दावा किया जा रहा है कि यह स्पेस स्टेशन को ऊर्जा देने के लिए बिजली पैदा करेगा



इतना ही नहीं बिजली पैदा होने के साथ ही इससे साफ पानी भी प्राप्त होगा



आने वाले समय में यह फ्यूल सेल कारों और बाइकों को भी ऊर्जा देगा