यूरोपीय देश इटली में भारी बारिश हुई है. वहां जितनी बारिश सालभर में होती है उसकी आधी तो पिछले 36 घंटे में हो गई है.



भारी बारिश के चलते इटली में बाढ़ आ गई है. इससे वहां हजारों लोगों की जान संकट में है.



न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इटली में भयंकर बारिश से आई बाढ़ में 8 लोगों की मौत हो गई है.



इटली के सिविल प्रोटेक्शन मिनिस्टर नेलो मुसुमेसी ने कहा- जितनी बारिश सालभर में होती है उसकी आधी तो पिछले 36 घंटे में हो गई है.



बता दें कि इटली में सालभर में आमतौर पर 1000 मिलीमीटर बारिश होती है. वहीं, 36 घंटों में 500 मिलीमीटर बारिश हो गई है.



इटली के 3 शहरों- फेजा, सेसेना और फॉर्ली में सड़कें पूरी तरह से पानी में डूब गई हैं. भूस्खलन से काफी घर तबाह हो गए हैं.



भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के चलते हजारों लोग बेघर हो गए हैं. कुछ लोग डूबते घरों में भी फंसे हुए हैं.



यहां लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. कइयों को एयरलिफ्ट करके बचाया गया है.



सोशल मीडिया पर वहां के फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं. इनमें बाढ़ से हुई तबाही और लोगों को मदद के लिए इंतजार करते हुए देखा जा सकता है.



इटली के कोस्टगार्ड आॅफिसर के मुताबिक, अब तक 5 हजार लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है.