आईटीसी लिमिटेड अब देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी बन गई है



आईटीसी ने इस साल के शुरुआती 9 महीनों में घरेलू बिक्री से यह मुकाम हासिल किया है



उसने इस दौरान अडानी विल्मर, ब्रिटानिया, पारले प्रोडक्ट्स आदि को पीछे छोड़ा है



एक रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी-सितंबर के दौरान आईटीसी घरेलू बिक्री में टॉप पर रही है



उसने इस दौरान 17,100 करोड़ रुपये के एफएमसीजी प्रोडक्ट की बिक्री की



ब्रिटानिया 16,700 करोड़ की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रही



उसके बाद 15,900 करोड़ रुपये की बिक्री के साथ अडानी विल्मर का स्थान रहा



चौथे नंबर पर पारले प्रोडक्ट्स ने 14,800 करोड़ रुपये की बिक्री की



मोंडीलीज ने 13,800 करोड़ रुपये के प्रोडक्ट्स की बिक्री की



जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर की बिक्री 12,200 करोड़ रुपये की रही