आँखों में खुजली का सबसे आम कारण एलर्जी है ये आम तौर पर एलर्जी या जलन पैदा करने वाले तत्वों के कारण होते हैं जब ये आंखों के संपर्क में आते हैं जेसै परागकण, जानवरों के फर, फफूंद, धूल के कण, मेकअप या आई ड्रॉप से आंखों में खुजली हो सकती है जब किसी एलर्जी के कारण आंखें लाल हो जाती हैं तो इसे एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस के रूप में जाना जाता है बार-बार छींक आना असल में एलर्जी राइनाइटिस की समस्या है जो बारिश के मौसम में इन ट्रिगर करने वाली चीजों के कारण होता है जैसे कि बारिश में फूलों से निकलने वाले पॉलेन, एलर्जी को ट्रिगर करते हैं इसके अलावा बारिश के मौसम में उमस की वजह ढेर सारी छींक हो सकती है इस एलर्जी से बचने के लिए अपने आस पास सफाई रखे.